Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

इटावा तहसील जसवंतनगर के ब्लाक में पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को पदवार प्रतीक चिन्ह हुए वितरण, तोप त्रिशूल कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह मिले

218 views
1Watch Time: 0 sec

उत्तर प्रदेश (इटावा) जसवंतनगर ब्लाक क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए पदवार प्रतीक चिन्ह निर्धारित किए गए है। प्रधान के उम्मीदवार जहां तोप, त्रिशूल, कुल्हाड़ी सहित अलग-अलग चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में जोर आजमाईश करेंगे, वहीं ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान जसवंतनगर ब्लॉक परिसर मैं उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात पुलिस कर्मियों को भी भीड़ को नियंत्रण करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कोविड-19 के गाइडलाइन का पुलिसकर्मी भीड़ को बार-बार मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की चेतावनी देते नजर आए। मगर पुलिसकर्मियों एवं ब्लॉक कर्मियों की बार-बार दी जाने वाली चेतावनी का उम्मीदवारों पर कोई असर नहीं दिखाई दिया। कतार मे लगे लोग चुनाव चिन्ह पाने के लिए एक दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की करते नजर आए। देर शाम तक प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह लेने के लिए ब्लॉक परिसर में जमघट लगा रहा।

About:

Video Location : Nagala Salehadi

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 11th 2021, 5:39:07 pm

Khabriya News App.