Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

सोनौली बॉर्डर के पगडंडी मार्गो पर एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

247 views
1Watch Time: 0 sec

महराजगंज जिले के नौतनवां तहसील के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार व सीओ अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नोमेंस की पगडंडी मार्गों पर पैदल मार्च कर सरहदी क्षेत्र के लोगों के बीच शांति और सुरक्षा का संदेश दिया। आपको बता दें कि रविवार की दोपहर को एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और एसएसबी के जवान भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर स्थित नागरिक पुलिस चौकी से चलकर सरहद के नो मेंस लैंड के मार्गों से होकर श्यामकाट गांव तक फ्लैग मार्च किया। आपको बता दें कि भारत नेपाल सीमा से सटे सरहदी क्षेत्र के लोगों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा देने का एहसास कराया है। इसमें पुलिस के जवान पूरी तैयारी के साथ नजर आए। इस मौके एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद,थाना प्रभारी सोनौली दिनेश तिवारी, रितेश राय, एसएसबी पुलिस के जवान मौजूद रहें।

About:

Video Location : Maharajganj

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 11th 2021, 8:22:39 am

Khabriya News App.