क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना फरेन्दा व थाना फरेन्दा के उ 0 नि 0 रविन्द्र कुमार सिंह , कां 0 विवेक कुमार , का 0 अजय कुमार , कां 0 आशुतोष कुमार राय , का 0 सुशान्त राय के साथ फरेन्दा उत्तरी बाईपास से समय 11.45 बजे कस्बा फरेन्दा में उत्तरी बाईपास के पास चल रहे जीवनदायिनी नर्सिंग होम के संचालक 1. अवधेश कुमार पाण्डेय पुत्र जोगेन्द्र पाण्डेय निवासी टीचर कालोनी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर 2. संदीप कुमार पुत्र रोहित कुमार निवासी अलीनाबाद रामचौरा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 3. जूनियर डाक्टर गुलाब मौर्या पुत्र रामअवध मौर्या सा 0 कवलपुर टोला सोनौली थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 4. नर्सिंग स्टाप के संदीप पुत्र उमेशचन्द पाण्डेय सा 0 जंगलकला खुसिया थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को गिरफ्तार किया गया , उपरोक्त अभियुक्तगण स्वास्थ्य विभाग के जारी बिना किसी वैध अनुमति के उक्त नर्सिंग होम का संचालन कर रहे थे एवं भोले भाले लोगो का आपरेशन इलाज कर रहे थे । अभियुक्तगण थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के मु अ 0 सं 0 98/21 धारा 304,120 बी भादवि में अभियोग पंजीकृत है ।