Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

महराजगंज कोरोना जांच में लगाई गयी 17 टीम

94 views
0Watch Time: 0 sec

महराजगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोविड के मद्देनजर विभाग ने जांच की व्यवस्था बढ़ा दी है। कोरोना जांच के लिए जहां 17 टीम लगायी गयी है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना अपना पाँव पसार रहा है। ऐसे में एक बार फिर सभी को सतर्क रहना है। सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। दो गज की दूरी बनाए रखना है। मॉस्क को नियमित प्रयोग करते रहना है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना जांच के लिए लगायी गयी 17 टीम का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन टीम को प्रतिदिन 1050 आरटीपीसीआर तथा 1000 एंटीजन जांच आवश्यक रूप से करना है। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में कुल 1022 निगरानी समितियों( ग्राम व मोहल्ला) को सक्रिय कर दिया गया है। इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए गैर प्रांतों से लोगों का आगमन हो रहा है। ऐसे में निगरानी समितियों का दायित्व है कि वह बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनको कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित करें। इसमें किसी भी स्तर से ढ़िलाई नहीं होनी चाहिए। कोविड संक्रमण को देखते हुए सात एंबुलेंस तथा एक एएलएस ( एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस लगा दिया गया है ताकि गंभीर स्थिति में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके। सीएमओ ने आम जन से अपील की है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। मॉस्क का प्रयोग करें। दो गज को दूरी बना कर रहें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। समय-समय पर साबुन पानी से हाथ धुलते रहें।

About:

Video Location : Purushottampur

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 11th 2021, 5:49:07 am

Khabriya News App.