एंकर । मथुरा के जमुना पार क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई , इस मुठभेड़ में स्वाट टीम की मदद से शहर कोतवाली व थाना गोविंद नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । मुठभेड़ में एक करोड़ की फिरौती माँगने वाले दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि फरार एक बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है । पकड़े गए दो बदमाशों में से एक बदमाश अलीगढ़ निवासी शिवकुमार घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उधर 24 घंटे से कम समय मे ही व्यापारी के पुत्र की सकुशल वापसी पर जहाँ एसएसपी सहित सभी पुलिस कर्मियों ने चेन की सांस ली वही अपने बच्चे की सकुशल वापसी पर परिजन बार बार हाथ जोड़कर कर मथुरा पुलिस की सक्रियता व तत्परता का शुक्रिया अदा करते नही थक रहे थे । उधर एसएसपी ने बताया की गंतव्य अग्रवाल का शुक्रवार की शाम को कोतवाली क्षेत्र से उस समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया जब वह शाम को कोचिंग से पढक़र घर नही लौटा , गंतव्य के घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने गंतव्य की तलाश की ओर लगातार उसके फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन लगातार फोन के बंद आने की वजह से परिजनो ने मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की इसी बीच बदमाशों का फ़ोन गंतव्य के पिता व चाचा पर आया और एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की । जिसपर कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ हुई है । बाईट । गौरव ग्रोबर एसएसपी