Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

मुरादाबाद: जनपद में 5 दिन में 25000 लोगों के लगी वैक्सीन।

145 views
0Watch Time: 0 sec

देश मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है तो उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद भी पीछे नही है, बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लगाया हुआ है, ऐसे हालात में लोगो का जागरूक होना और ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगवाना एक अच्छा संकेत भी है, जहां लोग पहले वैक्सीन की तरफ ध्यान न देकर लापरवाही बरतने में लगे थे तो वहीं अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग, कोरोना की वैक्सीन को लगवाने के लिए आगे आ रहे है । पहले जहां कोरोना टीका सेंटर पर कुछ लोग दिखते थे, वहां लोग नम्बर लगवाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आते है,मुरादाबाद में हो रही वैक्सीनेशन को लेकर जब हमने सीएमओ मुरादाबाद डॉ.एम. सी. गर्ग से बात की तो उनका कहना है कि लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साहित है और वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर रोज लगभग 5000 लोग वैक्सीन लगवा रहे है तो वहीं उनका कहना है कि पिछले 5 दिन की बात करे तो मुरादाबाद में सरकारी अस्पतालो से 25,000 लोगो ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।

About:

Video Location : Moradabad

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 12th 2021, 1:40:37 pm

Khabriya News App.