Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने फैलते कोरोनावायरस से लड़ने के लिए लोगों को किया जागरूक करते हुए सैनिटाइज कराया मास्क बांटे।

393 views
0Watch Time: 0 sec

हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा कोरोनावायरस से बचाव व सुरक्षा की जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को मास्क बांटे सेनीटाइज किया और उन्हें जागरूक करते हुए कहा आइए हम सब मिलकर वैश्विक बीमारी कोरोना को हराएं राष्ट्र के जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं । एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा लगातार जनहित में जागरूकता कार्यक्रम व मास्क वितरण कर लोगों को वैश्विक बीमारी कोरोना के प्रति सतर्क किया जा रहा है आज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी थाना हाथरस गेट पर मास्क वितरण व जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरुक करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हम इस बीमारी से लड़कर उन्हें अपने राष्ट्र को स्वस्थ और जागरूक राष्ट्र बनाएंगे हम और आप सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने साथ-साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार ने कहा कि हम आम जनता से अपील कर रहे हैं कि इस बीमारी की भयावहता को समझें और अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं मास्क पहनकर करें अब तो सरकार ने मास्क ना पहनने वालों पर एक हजार व दूसरी बार मे 10000 का जुर्माना लगाने का भी निर्देश जारी कर दिया है अतः आप सभी मास्क पहनकर बीमारी के साथ-साथ जुर्माने से भी बचें राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि ए डी एच आर लगातार शहर में जागरूकता बढ़ाकर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है और लोग इस अपील के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं अभियान में शैलेन्द्र सांवलिया, उपवेश कौशिक, राजेश कुमार वार्ष्णेय, वैभव गोयल, लखन सिंह, राम अरोरा, कमल कांत दोवराबाल, भानु प्रकाश,बृजेश वशिष्ठ, आदि उपस्थित रहे

About:

Video Location : Sasni

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 16th 2021, 4:22:40 pm

Khabriya News App.