टाटीझरिया में कोरोना की धमक के बाद कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अब फरियादियों से सीधे नहीं मिल रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनका आवेदन भी हाथों हाथ नहीं लिया जा रहा। आवेदन लेने के लिए पुलिस ने कार्यालय के सामने एक बॉक्स लगा रखी है जहां पर फरियादी अपना आवेदन जमा कर देते हैं। फरियादियों के आवेदन को पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाता है। इसके बाद आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाती है। थाना व आसपास में भीड़भाड़ नहीं लगे इसको लेकर पुलिस विशेष ध्यान रख रही है। बिना मास्क के थाना में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।