उत्तर प्रदेश (इटावा) जसवन्तनगर।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के बीच में भी केंद्र तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुसार जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधिक से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हेतु कोरोना टीका उत्सव अभियान शुरू किया है। केंद्र अधीक्षक डॉ सुशील कुमार का प्रयास है कि चार दिन तक चलने वाले इस टीका उत्सव का लाभ क्षेत्र के हर नागरिक को मिले। चार दिनी टीका उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चार दिनी अभियान में केंद्र पर कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोग अपना आधार कार्ड लेकर आएं और टीकाकरण कराएं।