उत्तर प्रदेश (इटावा) जसवंतनगर। अवैध शराब के कारोबारी को गुलाबबाड़ी मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया उसके घर से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब और ढाई सौ लीटर लहन बरामद हुआ है। पुलिस व आबकारी टीम ने मिलकर गुलाब बाड़ी मोहल्ले में चंदन पुत्र मुन्नालाल के घर में छापा मारा जहां भट्टी पर शराब बन रही थी। मौके से एक सिलेंडर कुछ बर्तन और भट्टी समेत बनी हुई 100 लीटर देसी कच्ची शराब और 250 लीटर लहन मौके से बरामद किया गया। लहन को वहीं नष्ट करा दिया गया है। छापामार टीम में आबकारी इंस्पेक्टर विमलेश कुमार व थाना कोतवाली के सिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह सलमान, शशांक, राजेश समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।