Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

महराजगंज : डॉक्टर की कमी से एक मोबाइल यूनिट सेवा बंद

46 views
0Watch Time: 0 sec

महराजगंज:जनपद के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक तीन मेडिकल मोबाइल यूनिट सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसमें से मार्च से ही एक यूनिट ठप हो जाने से दूरदराज क्षेत्रों के रोगियों की चिकित्सा सुविधा प्रभावित है। जिले में मोबाइल यूनिट सेवा योजना कारगर साबित नहीं हो पा रही है। सीएमओ कार्यालय परिसर में एक मेडिकल मोबाइल यूनिट वैन खड़ी है। क्योंकि इस वैन में डॉक्टर की तैनाती नहीं है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वैन में एक डॉक्टर के अलावा फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशीयन, एक स्टाफ नर्स और चालक को तैनात कर जिले में वर्ष 2019 में भेजा गया। इसके बाद दूसरी व तीसरी मेडिकल मोबाइल यूनिट जिले में मिली। इस वैन में हर माह एक ब्लॉक की कार्य योजना तैयार कर दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शुरूआत में तो यह इस व्यवस्था का लाभ दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर ढंग से मिली। लेकिन इधर एक माह से एक मोबाइल यूनिट खड़ी है। इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिससे दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। वर्तमान समय में दो मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालित है। एक यूनिट सिसवां ब्लॉक और दूसरी बृजमनगंज में संचालित है। लेकिन एक मेडिकल मोबाइल यूनिट पर डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से मार्च से ही सेवा नहीं मिल रही है। इस पर तैनात फार्मासिस्ट व अन्य स्टाप बेकार साबित हो रहे हैं।

About:

Video Location : Purushottampur

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 12th 2021, 6:10:18 am

Khabriya News App.