महराजगंज- पंचायत चुनाव को लेकर सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर भारत नेपाल के आला अधिकारियों की एक बैठक मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लीकर की अध्यक्षता में सोनौली सीमा के समीप स्थित एसएसबी के 66 वाहिनी बटालियन हेडक्वार्टर व फरेंदा तहसील परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें भारत व नेपाल के प्रशासनिक,पुलिस, एसएसबी अन्य सुरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अवैध शराब व हथियार, मादक पदार्थ एवं चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा मतदान के दौरान सीमा सील करने को लेकर चर्चा हुई। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है प्रत्याशी अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं चुनाव चिन्ह का भी आवांटन हो चुका है प्रत्याशी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं इसी को देखते हुए आज कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने महराजगंज जिले के दौरा कर आला-अधिकारियों के साथ बैठक कर शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम राजेश जायसवाल, सीओ सुनील दत्त दुबे, तहसीलदार वाचस्पति सिंह सहित जिले के तमाम आलाअधिकारी मौजूद रहें।