Khabriya News App.

Bailey Fry

Upload Video
Log out

हाथरस में 35 घंटे का लॉकडाउन खत्म हुआ । लोगों ने शुरू कर दिया कोरोनावायरस निमंत्रण देने का काम बिना मास घूम रहे हैं, बाजारों में, मंदिरों में। नहीं है कोरोनावायरस का डर।

112 views
1Watch Time: 0 sec

हाथरस - देश मे बढ़ते कोरोना को हराने के लिए सरकार की तमाम कोशिशों को देश की जनता ही पलीता लगा रही है। हम हाथरस के प्राचीन मंदिर कंकाली परिषर में है। नवरात्रि पर्व चल रही है आज सप्तमी मां काली का दिन है, जिसे लेकर सेंकडों की संख्या में माता के भक्त माता के दरबार मे अपनी अपनी अरदास लगाने आ रहे है। आप देख सकते है ये माँ काली के मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जो माता के चरणों में हाजिर होने की होड़ लगा कर, सबसे पहले जाना चाहते हैं। अब इसे माता की भक्ति कहे या कोरोना के प्रति बरती जा रही लापरवाही, ये कोरोना को खुला निमन्त्रण दे रहे है। जब हमने मंदिर के पुजारी से बात की तो उन्होंने भी बताया कि सभी से मास्क के प्रयोग के लिए कहा जा रहा है।

About:

Video Location : Sasni

Duration : 01:33 mins

Date Time : April 19th 2021, 9:19:49 am

Khabriya News App.